संजय राउत ने उठाए सवाल, कहा- ऐसे हालत में कैसे हो रहे हैं चुनाव
बिहार चुनावों की घोषणा पर संजय राउत ने उठाए सवाल, कहा- ऐसे हालत में कैसे हो रहे हैं चुनाव आजतक से हुई विशेष बातचीत में शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि संसद सत्र को सभी सावधानियों के बावजूद बंद करना पड़ा. ऐसी स्थिति में चुनाव कैसे हो रहे हैं? स्टोरी हाइलाइट्स बिहार चुनाव के ऐलान पर संजय राउत ने उठाए सवाल संजय राउत बोले- ऐसे हालातों में चुनाव कैसे हो रहे हैं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लोग डरे हुए हैं बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कोरोना वायरस संकट के बीच देश में होने वाले ये पहले बड़े चुनाव हैं. शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन तारीखों का ऐलान किया गया. इस बार बिहार में तीन चरणों में मतदान होंगे और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नव...