संजय राउत ने उठाए सवाल, कहा- ऐसे हालत में कैसे हो रहे हैं चुनाव

 

बिहार चुनावों की घोषणा पर संजय राउत ने उठाए सवाल, कहा- ऐसे हालत में कैसे हो रहे हैं चुनाव 


आजतक से हुई विशेष बातचीत में शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि संसद सत्र को सभी सावधानियों के बावजूद बंद करना पड़ा. ऐसी स्थिति में चुनाव कैसे हो रहे हैं?



स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार चुनाव के ऐलान पर संजय राउत ने उठाए सवाल
  • संजय राउत बोले- ऐसे हालातों में चुनाव कैसे हो रहे हैं
  • शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लोग डरे हुए हैं

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कोरोना वायरस संकट के बीच देश में होने वाले ये पहले बड़े चुनाव हैं. शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन तारीखों का ऐलान किया गया. इस बार बिहार में तीन चरणों में मतदान होंगे और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. चुनावों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों की तरफ से इस पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.



शिवसेना सांसद संजय राउत ने बिहार चुनावों के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसे हालातों में चुनाव कैसे हो रहे हैं. आजतक से हुई विशेष बातचीत में शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा, "संसद सत्र को सभी सावधानियों के बावजूद बंद करना पड़ा. ऐसी स्थिति में चुनाव कैसे हो रहे हैं?"

बिहार चुनाव की घोषणा पर संजय राउत ने आगे कहा कि इस तथ्य से इंकार नहीं कि चुनाव होने चाहिए. लेकिन क्या इस तरह की जल्दबाजी लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं है? लोग डरे हुए हैं और इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित होगा.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शिवसेना नेता ने कहा, "अब यह साफ हो गया है कि सुशांत सिंह का मुद्दा क्यों उड़ा. डीजीपी कूद रहा था. अब उसने इस्तीफा दे दिया है और एक गाना जारी किया है. वह अब चुनाव लड़ सकता है. तो अब यह स्पष्ट है कि मुंबई को बदनाम करने की जो भी साजिश रची गई थी वह बिहार चुनाव रणनीति का हिस्सा थी''.

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Assembly Elections: Voting on October 28, November 3-7, Results on November 10

में आज कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल से करेगी मुलाकात .